Madhu Arora

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -23-Nov-2021 नाम तेरा

नाम तेरा

साज औ क्षृंगार मेरा नाम तेरा,
बिंदी चूड़ी बिछुआ नथनी मेरा।
क्षृंगार मेरा नाम तेरा,
सजूं  संवरू मैं इच्छा पूरी करूंँ मैं।
कमाई तेरी, लुटाई मेरी,
साड़ी चाहूं मैं फ्रिलदार।
उस पर चूड़ी मेहंदी हो दमदार,
सैंडल पर्स हो मैचिंग वाला।
मेकअप  हो ब्यूटी पार्लर वाला,
सजूं सवरूँ में सुंदर दिखूं में।
नाम तेरा करूं मैं तो,
खर्चा तेरा करूंँ हरदम,
कहूं लिपस्टिक आई लाइनर,
चाहिए  मुझको मेरे सजन।
कभी जिद लेकर बैठी मै
दिला दे मुझे जड़ाऊ हार।
चूड़ी दिलवा दे डायमंड वाली,
झुमका दिलवा दे उस पर भारी।
सजूं संवरूँ में करूं सोलह सिंगार,
बस तू जो मुझे देख मुस्कुराए।
खर्चा अपना सब भूल जाए,
मैं निहारुँ तुझे हरदम,
दिल में मेरे बसा तू सजन।
सजनी तो है जेब पर भारी,
सिखलाए मुझको दुनियादारी,
करती रोज डिमांड नई।
उस पर भी कहे कुछ दिलवाया नहीं।
भला है वह दूसरे का पति,
दिलवाए रोज बीवी को घड़ी।
मैं तो इसी बात में खुश,
साजो श्रृंगार मेरा नाम तेरा।
साथ तेरा पा इतराऊं मैं
तुझ पर प्यार लुटाओ में।।
           रचनाकार ✍️  
          मधु अरोरा
           23.11.2021

   5
2 Comments

Dr. SAGHEER AHMAD SIDDIQUI

23-Nov-2021 11:01 PM

Wah

Reply

Swati chourasia

23-Nov-2021 08:06 PM

Wahh bohot khub 👌👌

Reply